Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कौन प्यार की राह से गुज़रता है, दिल क्यूं इं

White कौन प्यार की राह से गुज़रता है,
दिल क्यूं इंतिज़ार करता है!

देख कर भी न देखने वाले,
दिल तुझे देख के यूं आहे क्यू भरता!

क्यूं इश्क की गली में आता है
और
उसकी सीढ़ियों पे पिछले पहर,
कोई चुपके से पाँव धरता है!

दिल तो मेरा उदास है 'Prem'
फिर ये शहर क्यूँ साएँ साएँ करता है!!

©Prem_pyare
  #Night #प्यार_का_एहसास