आशाओं की दौड़ में, एक नाम नया लिख दो.. एक ख़्वाब जो आज दिखा, उसे पहचान मेरा लिख दो.. नदी वेग सा,गिरी अटल सा, एक विचार नया लिख दो.. एक ख्वाब जो मृत दिखता है, उसमे रक्त संचार नया लिख दो.. भवि स्वप्न और एक नव राही का नाम नया लिखा दो.. आशाओं की दौड़ में, एक नाम नया लिख दो.. -चंद्रसेन कोरी #spark #kori #koribrother #shayarkori #koriwritesforupsc #alfaazayekori