Nojoto: Largest Storytelling Platform

बेकरार है ये दिल तुम जल्दी से मेरे पास आ जाओ, बहु

बेकरार है ये दिल

तुम जल्दी से मेरे पास आ जाओ, बहुत बेकरार है ये दिल, 
अब और इंतज़ार नहीं कर सकता है, मेरा ये मासूम दिल ।
आँखों ही आँखों में हमें प्यार हो जाता है और यूँही तड़पता रह जाता है ये दिल, 
प्यार करने वाले तो प्यार कर लेते हैं मगर बहुत परेशानियों से गुजरता है ये दिल ।

दो प्यार करने वालों पर जब, कोई आफ़त आ जाती है, 
तब बेचैन होकर हमारे सीने में, धड़कता रहता है ये दिल ।
ज़माने का काम ही है, लोगों के मन को विचलित कर फूट डालने का, 
सच्चे प्यार करने वालों पर इसका कोई, असर नहीं होने देता है ये दिल ।

प्यार की राह पर तो हम भी,  वर्तमान में चलकर देख रहे हैं, 
मगर एक दूसरे की भावनाओं को, समझ लेता है ये दिल ।
प्रेमियों को हमेशा ही, सोच समझकर चलना होता है, 
दोनों के अलगाव करने पर, टूट भी जाता है ये दिल ।

कसूरवार तो निगाहें और अदाएँ होती हैं, मगर सब कुछ झेलता है ये दिल, 
लेकिन एक दूसरे से जो जुड़े होते हैं, उनका बहुत ही भावुक होता है ये दिल ।
प्रेमियों की पहली मुलाकात भी, बहुत ही नाज़ुक होती है, 
अगर दोनों की बात बन जाए तो, मोहब्बत कर बैठता है ये दिल ।

प्यार के अहसास का पूरे संसार में, आनंद ही निराला है, 
मानों जैसे भगवान ने प्यार के रूप में हमें,  सबकुछ दे डाला है ।
दिलवालों के प्यार में विश्वास और दृढ़ता ही बहुत अहम है, 
उस कृपानिधान ने हमारी सुनकर, हमारा मनोबल बढ़ा डाला है ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # बेकरार है ये दिल
बेकरार है ये दिल

तुम जल्दी से मेरे पास आ जाओ, बहुत बेकरार है ये दिल, 
अब और इंतज़ार नहीं कर सकता है, मेरा ये मासूम दिल ।
आँखों ही आँखों में हमें प्यार हो जाता है और यूँही तड़पता रह जाता है ये दिल, 
प्यार करने वाले तो प्यार कर लेते हैं मगर बहुत परेशानियों से गुजरता है ये दिल ।

दो प्यार करने वालों पर जब, कोई आफ़त आ जाती है, 
तब बेचैन होकर हमारे सीने में, धड़कता रहता है ये दिल ।
ज़माने का काम ही है, लोगों के मन को विचलित कर फूट डालने का, 
सच्चे प्यार करने वालों पर इसका कोई, असर नहीं होने देता है ये दिल ।

प्यार की राह पर तो हम भी,  वर्तमान में चलकर देख रहे हैं, 
मगर एक दूसरे की भावनाओं को, समझ लेता है ये दिल ।
प्रेमियों को हमेशा ही, सोच समझकर चलना होता है, 
दोनों के अलगाव करने पर, टूट भी जाता है ये दिल ।

कसूरवार तो निगाहें और अदाएँ होती हैं, मगर सब कुछ झेलता है ये दिल, 
लेकिन एक दूसरे से जो जुड़े होते हैं, उनका बहुत ही भावुक होता है ये दिल ।
प्रेमियों की पहली मुलाकात भी, बहुत ही नाज़ुक होती है, 
अगर दोनों की बात बन जाए तो, मोहब्बत कर बैठता है ये दिल ।

प्यार के अहसास का पूरे संसार में, आनंद ही निराला है, 
मानों जैसे भगवान ने प्यार के रूप में हमें,  सबकुछ दे डाला है ।
दिलवालों के प्यार में विश्वास और दृढ़ता ही बहुत अहम है, 
उस कृपानिधान ने हमारी सुनकर, हमारा मनोबल बढ़ा डाला है ।

- Devendra Kumar (देवेंद्र कुमार) # बेकरार है ये दिल

# बेकरार है ये दिल #कविता