वह तुम ही हो, चुराया मेरा जिसने दिन का चैन, छीना जिसने रात का सुकून, बढ़ाई जिसने मेरे दिल के धड़कन, भरा जिसने मुझमें जोश और जुनून , वह तुम ही हो। तुम आये मेरे ज़िन्दगी में इस तरह, बाग में खिले कलियाँ जिस तरह, वादा है मेरा तुमसे, न छोड़ूंगा तेरा हाथ, चाहे क्यों न साँस ही छोड़ दे मेरा साथ, रहोगी मेरे दिल में इस तरह, भगवान बसते हो जैसे हर कहीं हर जगह। महरूम न होगी तुम मेरी मोहब्बत से, चाहा है मैंने तुमको, कुछ ज्यादा ही ख़ुद से, बयां होगी हमारी मोहब्बत, मेरे हर नज़्म से, नज़र न लगे तुझे, पलकों में मेरे तुम रहोगी छुप कर इस ज़ालिम जग से। वह तुम ही हो.... #NojotoQuote वह तुम ही हो #प्यार #Love