Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब आर्यमा गुम हो निशा में हो तमस जब हर दिशा में रत

जब आर्यमा गुम हो निशा में
हो तमस जब हर दिशा में
रत्नाकर जब रो रहा हो
भाग्य मेरा सो रहा हो
हर तरफ जब हो उदासी
देह घायल, नेह प्यासी
कहीं भी कोई आश ना हो
किसी पे जब विश्वाश ना हो
तब भी तुम्हारा साथ होगा
हाथों मे तुम्हारा हाथ होगा
और धड़कन झूम कर के
मुझसे यह कहती रहेगी
ये वही है -- ये वही है
ये ही है सदभाग्य तेरा
ये है मन का मीत तेरा
ये सनातन प्रीत तेरा
ये हृदय का हर्ष तेरा
ये ही है उत्कर्ष तेरा
ये धड़कनों की सतसई है
जो कमी थी, वो यही है
है जो ये तो सब सही है
ये वही है -- ये वही है

©Manaswin Manu #Manaswin_Manu 
#Sristy 
#sristysinghvarid
जब आर्यमा गुम हो निशा में
हो तमस जब हर दिशा में
रत्नाकर जब रो रहा हो
भाग्य मेरा सो रहा हो
हर तरफ जब हो उदासी
देह घायल, नेह प्यासी
कहीं भी कोई आश ना हो
किसी पे जब विश्वाश ना हो
तब भी तुम्हारा साथ होगा
हाथों मे तुम्हारा हाथ होगा
और धड़कन झूम कर के
मुझसे यह कहती रहेगी
ये वही है -- ये वही है
ये ही है सदभाग्य तेरा
ये है मन का मीत तेरा
ये सनातन प्रीत तेरा
ये हृदय का हर्ष तेरा
ये ही है उत्कर्ष तेरा
ये धड़कनों की सतसई है
जो कमी थी, वो यही है
है जो ये तो सब सही है
ये वही है -- ये वही है

©Manaswin Manu #Manaswin_Manu 
#Sristy 
#sristysinghvarid
manaswinmanu5309

Manaswin Manu

New Creator
streak icon1