Nojoto: Largest Storytelling Platform

विकल्प --------- कई बार ख़ामोशी एक अच्छा विकल्प है।

विकल्प
---------
कई बार ख़ामोशी एक अच्छा विकल्प है।

कई बार कर लेना चाहिए सिजदा-
मसलन किसी खरगोश के बच्चे को उठा लेना गोद में। 
माफ़ कर देना 
अपने किसी गुनहगार को
किसी अजनबी को देख कर 
मुस्कुरा देना।

कई बार मान लेनी चाहिए अपनी गलतियाँ 
और कमज़ोरियाँ और मूर्खताएं
मसलन जोड़ तोड़ न आना
भावुक होना 
और सरे आम हंसना।

कई बार बनना चाहिए ताकतवर
मसलन भूखा सो जाना 
कम करना किसी के दुख को
और सबके सामने रो लेना।
 #neelkikavita 
#yqkavita 
#hindipoetry
विकल्प
---------
कई बार ख़ामोशी एक अच्छा विकल्प है।

कई बार कर लेना चाहिए सिजदा-
मसलन किसी खरगोश के बच्चे को उठा लेना गोद में। 
माफ़ कर देना 
अपने किसी गुनहगार को
किसी अजनबी को देख कर 
मुस्कुरा देना।

कई बार मान लेनी चाहिए अपनी गलतियाँ 
और कमज़ोरियाँ और मूर्खताएं
मसलन जोड़ तोड़ न आना
भावुक होना 
और सरे आम हंसना।

कई बार बनना चाहिए ताकतवर
मसलन भूखा सो जाना 
कम करना किसी के दुख को
और सबके सामने रो लेना।
 #neelkikavita 
#yqkavita 
#hindipoetry