Nojoto: Largest Storytelling Platform

जो होली दिवाली भूल कर रहते है हमारी सुरक्षा में

जो होली दिवाली भूल कर रहते है  हमारी सुरक्षा में 
नही पता उनके बच्चे भी पढ़ते कौंन सी कक्षा में
हमारी शांति और सुरक्षा  की खातिर 
वो देश पर मिट भी जाते है
अपने ही लोगो से वो बेचारे पत्थर और लाठियां खाते है
शब्दो का प्रयोग उनके परिवारों के मन को दुखाता है
रिश्वत लेते  पुलिस वालों को तो मीडिया दिखाता है
पर परोपकारी और समाज सेवी पुलिसवाले को भूल जाता है
उसका त्याग, उसका बलिदान फिर किसको नज़र आता है
और पूरा समाज सोच बदल कर पुलिस विरोधी बन जाता है

संजय की विनती  " नज़र बदलो तो सुंदर नज़ारे भी होंगे
अरे पुलिस में बाप और भाई तुम्हारे भी होंगे  "
Lets Salute them 
क्योंकि पुलिस का समान , कानून का सम्मान है
और कानून का सम्मान देश का सम्मान है #police#respectpolice: Respect of Police , Respect Country
जो होली दिवाली भूल कर रहते है  हमारी सुरक्षा में 
नही पता उनके बच्चे भी पढ़ते कौंन सी कक्षा में
हमारी शांति और सुरक्षा  की खातिर 
वो देश पर मिट भी जाते है
अपने ही लोगो से वो बेचारे पत्थर और लाठियां खाते है
शब्दो का प्रयोग उनके परिवारों के मन को दुखाता है
रिश्वत लेते  पुलिस वालों को तो मीडिया दिखाता है
पर परोपकारी और समाज सेवी पुलिसवाले को भूल जाता है
उसका त्याग, उसका बलिदान फिर किसको नज़र आता है
और पूरा समाज सोच बदल कर पुलिस विरोधी बन जाता है

संजय की विनती  " नज़र बदलो तो सुंदर नज़ारे भी होंगे
अरे पुलिस में बाप और भाई तुम्हारे भी होंगे  "
Lets Salute them 
क्योंकि पुलिस का समान , कानून का सम्मान है
और कानून का सम्मान देश का सम्मान है #police#respectpolice: Respect of Police , Respect Country