Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिकवा नहीं है तुझसे ना ही अब, कोई गिला करने की तमन

शिकवा नहीं है तुझसे ना ही अब,
कोई गिला करने की तमन्ना है, 
बेरुखी ये जो तूने दिखाई है,
अब तो बस उसी के संग जीना है। 
मुलाताकें ना हो सकी तुझसे,
बस मलाल इसी बात का है, 
तु ना हो सका मेरा तो क्या,पर मैं तो रही सिर्फ तेरी
 फ़क्र ख़ुद पर अब इसी का है। 
मुनासिब हुआ तो गलती तुम्हारी बताएँगे,
कभी तुमको भी आईना दिखाएंगे
ये जो जी रहे हो जिस ख़ुशफहमी में तुम,
तुम्हारे ही अंदाज़ में तुमको तुमसे ही रूबरू कराएँगे। 

_black_hearted🖤 #khushfehmi #berukhi #jeelenge #feeling #hurt
शिकवा नहीं है तुझसे ना ही अब,
कोई गिला करने की तमन्ना है, 
बेरुखी ये जो तूने दिखाई है,
अब तो बस उसी के संग जीना है। 
मुलाताकें ना हो सकी तुझसे,
बस मलाल इसी बात का है, 
तु ना हो सका मेरा तो क्या,पर मैं तो रही सिर्फ तेरी
 फ़क्र ख़ुद पर अब इसी का है। 
मुनासिब हुआ तो गलती तुम्हारी बताएँगे,
कभी तुमको भी आईना दिखाएंगे
ये जो जी रहे हो जिस ख़ुशफहमी में तुम,
तुम्हारे ही अंदाज़ में तुमको तुमसे ही रूबरू कराएँगे। 

_black_hearted🖤 #khushfehmi #berukhi #jeelenge #feeling #hurt