Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे आने से, हर रात चाँदनी रात हैं, उसमें रौशनी बे

तेरे आने से,
हर रात चाँदनी रात हैं,
उसमें रौशनी बेशुुमार  है,
तारों की बारात मे, दुल्ह-दुल्हन बने हम साथ हैं,
बातो ही बातों मे मोहब्बत बेइंतहा हैं,
हाथों मे तेरा हाथ हैं,जिन्दगी इस पल की ही गुलाम है,
तेरे सामले चेहरे मे,मेरी खुशियाँ-संसार हैं,
चूम कर तुझे,जी-लू मै सौ-साल हर एक शाम हैं,


खूली आँखों मे जो ख्वाब है,तू मेरा रहे ता-उम्र बस यही दरखास्त है,
बस यही दरखास्त है।।। #nojoto
तेरे आने से,
हर रात चाँदनी रात हैं,
उसमें रौशनी बेशुुमार  है,
तारों की बारात मे, दुल्ह-दुल्हन बने हम साथ हैं,
बातो ही बातों मे मोहब्बत बेइंतहा हैं,
हाथों मे तेरा हाथ हैं,जिन्दगी इस पल की ही गुलाम है,
तेरे सामले चेहरे मे,मेरी खुशियाँ-संसार हैं,
चूम कर तुझे,जी-लू मै सौ-साल हर एक शाम हैं,


खूली आँखों मे जो ख्वाब है,तू मेरा रहे ता-उम्र बस यही दरखास्त है,
बस यही दरखास्त है।।। #nojoto
ladliekta9863

ladli Ekta

New Creator