एक महीन सा धागा है जो तेरी सांसों से जुड़ा है। तू हिम्मत रख वो बहुत बड़ा है। मायूस क्यों होता है क्यों फिक्र बेवजह करता है, उसकी दी हुई है ज़िंदगी बेशक मगर तेरे अपनों की दुआ का असर भी तो होता है। हिम्मत रख छोड़ मायूसी चल खड़ा हो जा अभी वक़्त आया नही है जाने का, अभी तो बहुत कुछ करवाना चाहता है वो तुझसे। ©Farookh Mohammad #corona#life#farookh #dua #JumuatulWidaa