इंसान हमेशा अपने मन की ही करता है और करनी भी चाहिए क्योंकि उसको आज़ादी का अधिकार है, पर यदि वो अपनो की सलाह ले, उनकी रज़ामंदि ले ले, तो कसम से उस कार्य में मज़ा आ जाता है, अपने साथ साथ दूसरे का भी दिल खुश हो जाता है☺ ©Miss poojanshi #Izajat #Razamandi