जिंदगी में कभी कंकुछ फैसले दिल से भी ले लेने चाहिए, दिमाग से फैसला लेने में भी ज्यादा नहीं सोचना चाहिए। अपनों की बातों पर विश्वास ना करके गैरों पर भरोसा किया, अटकेगा सो भटकेगा की राह पर चल कर सब कुछ बर्बाद किया। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_175 👉 अटकेगा सो भटकेगा लोकोक्ति का अर्थ --- ज़्यादा सोच-विचार करोगे तो काम नहीं होगा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।