ऐ इश्क तेरी जगह दिल में है। (poem about love in caption) plz read and share the love Ishq ka tamasha. ऐ इश्क़ तेरी जगह दिल में है, तू दिल में रह,क्यों परेशां करता है। किसी को मिलाता है, किसी को जुदा करता है, क्यों तमाशा करता है..? ऐ इश्क़ तेरी जगह दिल में है, तू दिल में रह,क्यों परेशां करता है।