Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने दुःख तकलीफ़ों से करके किनारा ऐसे कठिन समय मे

अपने दुःख तकलीफ़ों से करके किनारा 
ऐसे कठिन समय में बन रही हैं हमारा सहारा

निःस्वार्थ भाव से सबकी सेवा करती है
कैसा भी रोगी हो भेदभाव ना करती है

डॉक्टर यदि है भगवान
नर्स फ़रिश्ते के समान

त्याग,समर्पण,सेवा की मूरत है
नर्सें देवी की सूरत है

परियों की बातें कहानियों में होती हैं 
असल जिंदगी में नर्स ही परियाँ होती हैं

जितना भी करो गुणगान वह कम है
प्यारी नर्स तुम्हें बारंबार नमन है। #रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
18th day

National nurse day 👩‍⚕
अपने दुःख तकलीफ़ों से करके किनारा 
ऐसे कठिन समय में बन रही हैं हमारा सहारा

निःस्वार्थ भाव से सबकी सेवा करती है
कैसा भी रोगी हो भेदभाव ना करती है

डॉक्टर यदि है भगवान
नर्स फ़रिश्ते के समान

त्याग,समर्पण,सेवा की मूरत है
नर्सें देवी की सूरत है

परियों की बातें कहानियों में होती हैं 
असल जिंदगी में नर्स ही परियाँ होती हैं

जितना भी करो गुणगान वह कम है
प्यारी नर्स तुम्हें बारंबार नमन है। #रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
18th day

National nurse day 👩‍⚕