अब किस बात का लड़ना जी.... जो कहते हो वो मानते हैं... तुमसे बेइंतिहा प्यार करते है.... तुमसे कभी गुस्सा नहीं होते हैं.... तुम्हें सुबह की good morning.... और रात की good night... कहना कभी नहीं भूलते..... अब किस बात का लड़ना जी।।।।।। स्वयं को तुममें ढालने की कोसिस करते हैं...... तुमसे हमेशा प्यार से बाते करते हैं..... तुम्हारे लिए कवितायें लिखते हैं..... तुम्हारे लिए रातो को जगते हैं....... अब किस बात का लड़ना जी।।।।।। गुस्सा होने पर तुम्हें मनाते हैं..... सारी मुसीबतें तेरे साथ खत्म कर जातें हैं.... पास आने पर सरमाते हैं..... तुम्हारे लिए तो सब कर जाते है..... अब किस बात का लड़ना जी।।।।।।😊😘😘❤ #भावना #livefeelings#love#nojoto#missing#expreesedway.... Abhishek Srivastava ✍️ जज्बात-ए-ख़्वाहिश