Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये जो 18 से 25 के बीच की उम्र है न बहुत ही कठिन है

ये जो 18 से 25 के बीच की उम्र है न बहुत ही कठिन है क्योंकि इसी उम्र में फीलिंग,प्यार सब होता है और कैरियर भी। ये जो फीलिंग है किसी से कह भी नहीं सकते हैं न घर न बाहर। घर में सब समझते हैं अब बड़ा हो गया है ये समझ कर जो पहले मां पिता से प्यार मिलता था।वो भी जवानी खा जाती हैं,बचपन तो जाता ही है। असल में आज कल लोग लोगों से तो गिरे हैं लेकिन कही न कही अकेलापन मौजूद सब के अंदर है।

©Akky
  feeling alone
akkichahar1947

Akky

Bronze Star
New Creator

feeling alone #Quotes

1,220 Views