Nojoto: Largest Storytelling Platform

हरि-सा हीरा छांड कै, करै आन की आस ते नर जमपुर जाहि

हरि-सा हीरा छांड कै, करै आन की आस
ते नर जमपुर जाहिंगे, सत भाषै रविदास


अर्थ है: हीरे से बहुमूल्य हरी यानि कि भगवान हैं. 
उनको छोड़कर अन्य चीजों की आशा करने वालों को 
निश्चिक ही नर्क प्राप्त होता है.  इसलिए प्रभु की भक्ति को छोडकर
 इधर-उधर भटकना व्यर्थ है.

©Shayra
  #gururavidas #Ravidas_Jayanti #ravidasjayanti #Dohe  #pravachan #quotes #life