Unsplash बर्फ की चादर ओढ़े धरती मुस्काए, ठंड की हवा नए सपने लाए। मौसम बदलते, नई उम्मीद जगाएं, हर पल में जीने का सबक सिखाएं। सर्दी का हर लम्हा छुपा है पैगाम, मुश्किलें आएं, तो ना हो गुमनाम। हर सफेद कण में छुपा है उजाला, जीवन को देखो नए नजर का हवाला। ©AARPANN JAIIN #snow #Life #Life_experience #positive