White तलाशे-इश्क़ में हर ग़म गले लगाया जाए, ख़ुशी के नाम पर क्यों दिल को भरमाया जाए? सवाल करते हैं ये पल जो चुपचाप हैं, जवाब देना हो तो ख़ुद से निभाया जाए। नज़र के सामने हर शै है धुंधली सी क्यूं, हक़ीक़तों को कभी दिल से सजाया जाए। जो वक़्त बहता गया रोकने से कब रुका, नदी के संग चलो, साहिल बनाया जाए। हयात एक पहेली, सुलझती कम मगर, ख़ुदा के नाम पर क्यों खेल रचाया जाए? राजीव - ©samandar Speaks #good_night अंजान