bachpan mein lagta tha मुझे बचपन मे लगता था दुनिया में जीने का आनंद अपार है वो बचपन कितना नादान था दुनिया कितनी रंगीन थी वो बारिश के पानी में खेलना चंचल बहारों में झूमना मां का प्यार पिता का दुलार पाना ,दुनिया के झूठ, फरेब से बेगाना होना उस दुनिया में जीने का आनंद अपार था मुझे बचपन मे लगता था दुनिया में जीने का आनंद अपार है..।। #NojotoQuote मुझे बचपन मे लगता था #हिंदी#हिन्दीकबिता