है तू फलसफा..तू ही मेरी दवा जाने क्यों मुझको लगता है जैसे तू ही मेरी दुआ है तू मेरा जहाँ..तू है अभी कहाँ दिखता नहीं है तू मुझे बस एहसास होता है तेरा मुझे जिंदगी की इस जंग से लड रहीं हूं मैं अकेले एक साया मुझसे कुछ कह रहा है धुंधला हुआ सा कुछ दिख रहा है कभी हाँ कभी ना कैसे समझे समझ नहीं आ रहा ऐ जिंदगी तू ही बता मुझे कोई रास्ता दिखा चाहते है तेरे संग जीने की बस तू मेरा सच बता ।। ©Hymn #Life #Love #Uncertainity #Identity #Hope