White हत्या हुई कुछ इस तरह समाज देखता ही रह गया अंग्रेज़ी ने ले ली जान हिन्दी की घट गई शान समाज देखता ही रह गया.... जो समझते अंग्रेजी बोलने से शान आएगी जो भारत से गए अंग्रेज़ , हिन्दी की हत्या कर गए अंग्रेज़ तो चले गए पर अंग्रेजी छोड़ गए हिन्दी को बचा न सके समाज देखता रह गया.... अब हिन्दी बिहारी हो गई अनपड़ो की पहचान हो गई दृष्टि ऐसी हो गई हिन्दी भाषा आँख में पानी दे गई समाज देखता रह गया .... कौन है हिन्दी के हत्यारे यह समझ न पाए सारे सभी तांक तांक के हारे कौन है इसके हत्यारे यह सोच सोच हारे समाज देखता रह गया... ©Malwinder kaur Mmmmalwinder #sad_quotes #hindi #Mmmmalwinder💞