Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब भी वो कभी घबराती है, दौड़ती हुई मेरी बाहों में

जब भी वो कभी घबराती है, 
दौड़ती हुई मेरी बाहों में आती है।
उसके गालों पर हिलकोरे पड़ते हैं, 
जब भी वो मुझे देखकर मुस्कुराति है।
हर साँस में उसकी याद यूँ ही नहीं आती
वो हवाओं में अपनी खुशबू मिलती है।
धड़कने भी उसके बस में हो जाती है, 
वो जब जब मेरी ओर कदम बढ़ाती है।
इश्क़ करो तो मुश्किल,ना करो तो मुश्किल
ये वो आग है, जो दोनों को जलाती है।

©Sahil Kaushik हिलोकोरे : dimples
#Love #Life #Beauty #writer #lover 

#Happy_Hug_Day
जब भी वो कभी घबराती है, 
दौड़ती हुई मेरी बाहों में आती है।
उसके गालों पर हिलकोरे पड़ते हैं, 
जब भी वो मुझे देखकर मुस्कुराति है।
हर साँस में उसकी याद यूँ ही नहीं आती
वो हवाओं में अपनी खुशबू मिलती है।
धड़कने भी उसके बस में हो जाती है, 
वो जब जब मेरी ओर कदम बढ़ाती है।
इश्क़ करो तो मुश्किल,ना करो तो मुश्किल
ये वो आग है, जो दोनों को जलाती है।

©Sahil Kaushik हिलोकोरे : dimples
#Love #Life #Beauty #writer #lover 

#Happy_Hug_Day