Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब पहले पहल उसका ज़िक्र सुना दिल उसी वक्त मिलने को

जब पहले पहल उसका ज़िक्र सुना
दिल उसी वक्त मिलने को उतावला हो उठा।।
फिर जब उससे पहली मुलाकात हुई 
तो कुछ यूं ही सा लगा
हृदय की पुकार को समझने में काफी वक्त लगा।
लेकिन बाकियों से काफी अलग लगा।।
फिर धीरे-धीरे उसकी फिक्र
उसकी ओर झुकाव सा लगा
फिर भी
हृदय की पुकार को समझने में काफी वक्त लगा।।

©Bhaरती
  #Hriday❤️
bhartikotlu8620

Bhaरती

New Creator

Hriday❤️ #Quotes

72 Views