Nojoto: Largest Storytelling Platform

दुनिया की भीड़ में खो गए हम ख़ुद को, जिन्हें अपना सम

दुनिया की भीड़ में खो गए हम ख़ुद को,
जिन्हें अपना समझे, वो धोखा दे गए हमको,
जिनपर विश्वास खुद से ज्यादा किया,
वहीं बीच राह तन्हा छोड़ गए हमको,

लोग कहते हैं "दोस्ती" मोहब्बत से सुंदर होती है,
जिसकी विश्वास की डोर बड़ी पक्की होती है,
चाहें आ जाये मुश्किलें कितनी, 
हर मुश्किलों में दोस्ती साथ खड़ी मिलती है,

कहते हैं ख़ुदा का दिया बेशकीमती तौफा है दोस्ती,
मैं ना जानू और कितनी उपमाओं में है दोस्ती!
पर जो मैंने देखा, जो मैंने जिया वो नहीं है दोस्ती,
इस दुनियां के भीड़ में जिसे मैंने अपना माना,
उसी भीड़ में खो गयी कहीं दोस्ती।

दुश्मन की जरूरत न थी जब पता चला कैसी है दोस्ती!
जिसमें मतलब था स्वार्थ था बेईमानी का रंग था चढ़ा,
जिसमें छल-कपट, ग़द्दारी की सीमा न थी,..
थी वो ऐसी दोस्ती..।

©Alpana Sharma #fakefriends #fakefriendship #Friend #Shayar #Shayari #Nojoto #alpanasharma #Friendship 

#Bheed
दुनिया की भीड़ में खो गए हम ख़ुद को,
जिन्हें अपना समझे, वो धोखा दे गए हमको,
जिनपर विश्वास खुद से ज्यादा किया,
वहीं बीच राह तन्हा छोड़ गए हमको,

लोग कहते हैं "दोस्ती" मोहब्बत से सुंदर होती है,
जिसकी विश्वास की डोर बड़ी पक्की होती है,
चाहें आ जाये मुश्किलें कितनी, 
हर मुश्किलों में दोस्ती साथ खड़ी मिलती है,

कहते हैं ख़ुदा का दिया बेशकीमती तौफा है दोस्ती,
मैं ना जानू और कितनी उपमाओं में है दोस्ती!
पर जो मैंने देखा, जो मैंने जिया वो नहीं है दोस्ती,
इस दुनियां के भीड़ में जिसे मैंने अपना माना,
उसी भीड़ में खो गयी कहीं दोस्ती।

दुश्मन की जरूरत न थी जब पता चला कैसी है दोस्ती!
जिसमें मतलब था स्वार्थ था बेईमानी का रंग था चढ़ा,
जिसमें छल-कपट, ग़द्दारी की सीमा न थी,..
थी वो ऐसी दोस्ती..।

©Alpana Sharma #fakefriends #fakefriendship #Friend #Shayar #Shayari #Nojoto #alpanasharma #Friendship 

#Bheed