Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब बताओ, क्या कहना चाहते हो, यहां पर हमारे अलावा क

अब बताओ,
क्या कहना चाहते हो,
यहां पर हमारे अलावा कोई नहीं है।
सुबह से ही हम इस कश्ती में सवार हैं।
और सूरज भी ढल लिया मगर,
तुम्हारे लबों पर वो बात नहीं आयी है,
जो तुम्हारे दिल में है और,
तुम मुझसे कहना चाहते हो,और शायद
वही बात तुमसे मैं भी सुनना चाहता हूं।
कह दो ना..
कह दो ना..
कहकर अपने दिल का बोझ हल्का कर दो,
और मेरे दिल की खुशी दोगुनी कर दो

©Sheel Sahab
  #SunSet
#trending #viralseen #viralpost #dilkasukoon #nojotoofficial 
#nojotofollow 
#dilkikhushi
#Love #SaadAhmad  Internet Jockey Sethi Ji Sakshi singh Sakshi singh Suhani Tiwari @hemantgarg_author