Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वो सीधा दिल तक पहुंचता है इश्क़ बंद आँखों से

White वो सीधा दिल तक पहुंचता है इश्क़
बंद आँखों से जहां दिखता है इश्क़,

आँखों की शिकायतें बढ़ती जा रही है 
ख़्वाबों में अक्सर बढ़ता है इश्क़,

नींद अधुरी सी पलकों पर ठहरी है
आब ए चश्म सा उफ़नता है इश्क़,

किसी रोज़ तेरे साए में महफूज़ होंगे
हररोज़ मिलके बिछड़ता है इश्क़ 

गौरतलब है आँखों की गुस्ताखियां,
शिकायतों में शामिल रहता है इश्क़

©Mahi sonel
  #where_is_my_train
#Love #Pyar
mahisonel4882

Mahi sonel

New Creator

#where_is_my_train Love #Pyar

117 Views