Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनकी याद मे प्यार मे दिल का दिया जलाये बैठा था।

उनकी याद  मे  प्यार मे दिल का दिया जलाये बैठा था। 
पर वो ना पूछी मेरे दिल का हाल कैसा था ।
वो हँस कर बोली मै बहुत प्यार  करती जानू  आपसे,
पर उसने ये ना सोचा कि मै कितना झूठ बोल गयी अपने आप से । शुरुआत  हमसे हुई है, भगवान का क्या दोष
अपने दिल को खुद समझा, उपरवाले को मत कोष
उनकी याद  मे  प्यार मे दिल का दिया जलाये बैठा था। 
पर वो ना पूछी मेरे दिल का हाल कैसा था ।
वो हँस कर बोली मै बहुत प्यार  करती जानू  आपसे,
पर उसने ये ना सोचा कि मै कितना झूठ बोल गयी अपने आप से । शुरुआत  हमसे हुई है, भगवान का क्या दोष
अपने दिल को खुद समझा, उपरवाले को मत कोष