Nojoto: Largest Storytelling Platform

मन्दिर-मस्जिद सब यही रह गए, हुई ऑक्सिजन की जीत। ऊप

मन्दिर-मस्जिद सब यही रह गए,
हुई ऑक्सिजन की जीत।
ऊपरवाले ने ये सजा दिया,
अब भी कुछ लो सीख।
वरना यूँही पछताओगे,
कोरोना जब प्राण लेगा खींच।
फिर ऊपर जब जाओगें,
क्या मुँह तुम दिखलाओगे?
अब भी छोड़ो लड़ाई-झगड़ा,
दो एक-दूजे का साथ।
करो सेवा तुम प्रकृति की
फिर लो उसका लाभ।।

©Himanshu Raj #कोरोना
#प्रकृति_बचाओ_जीवन_बचाओ

#Nodiscrimination
मन्दिर-मस्जिद सब यही रह गए,
हुई ऑक्सिजन की जीत।
ऊपरवाले ने ये सजा दिया,
अब भी कुछ लो सीख।
वरना यूँही पछताओगे,
कोरोना जब प्राण लेगा खींच।
फिर ऊपर जब जाओगें,
क्या मुँह तुम दिखलाओगे?
अब भी छोड़ो लड़ाई-झगड़ा,
दो एक-दूजे का साथ।
करो सेवा तुम प्रकृति की
फिर लो उसका लाभ।।

©Himanshu Raj #कोरोना
#प्रकृति_बचाओ_जीवन_बचाओ

#Nodiscrimination
himanshuraj6678

Himanshu Raj

New Creator