जिस्म के खेल को,तुम इश्क़ समझते हो, दारू शराब ओर बेवफाई का इल्ज़ाम, लगाकर,खुद को सही बताते है, सच में तुम इश्क़ करते हो, इश्क़ तो परमानंद है, हानि लाभ से परे है, मोहब्बत में तो,बलिदान होता है, वो नाराज़ भी हो जाए, पर दिल में सुबह शाम होता है, दूर भी बहुत हो जाय हमसे, पर, मोहब्बत एसी हों, की दूर होकर, भी वो हमेशा पास हो जाए।। #skmskm #yqbaba #yqdidi #yqzindagi #hate #heart #diltuta #love