चाँदनी रात बहती नदी की ये धारा हसीं मौसम हर सू लगे प्यारा प्यारा सुंदर नज़ारे दिल बस तुम्हे ही पुकारे थामे हाथ चलते रहे उम्र भर साथ बदले मौसम चाहे कितनी रुत भी बदले हम तुम एक दूजे के लिए बने ये समा गवाह है हमारे प्रेम का प्रेम तले सिर्फ दिल के फूल खिले हसीन वादियों तले प्रेम ही प्रेम फले ©Dr Manju Juneja #बहती #धारा #नदी #मौसम #हसीन #वादियों #थामेहाथ #कविता #नज़्म #moonlight