Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाँदनी रात बहती नदी की ये धारा हसीं मौसम हर सू

चाँदनी रात 
बहती नदी की ये धारा 
हसीं मौसम 
हर सू लगे प्यारा प्यारा 
 सुंदर नज़ारे 
दिल बस तुम्हे ही पुकारे 
 थामे हाथ 
चलते रहे उम्र भर साथ 
बदले मौसम 
 चाहे कितनी रुत भी बदले 
हम तुम 
 एक दूजे के लिए बने 
ये समा 
गवाह है हमारे प्रेम का 
प्रेम तले 
सिर्फ दिल के फूल खिले 
हसीन वादियों 
तले प्रेम ही प्रेम फले

©Dr Manju Juneja #बहती #धारा #नदी #मौसम #हसीन #वादियों #थामेहाथ #कविता #नज़्म 

#moonlight
चाँदनी रात 
बहती नदी की ये धारा 
हसीं मौसम 
हर सू लगे प्यारा प्यारा 
 सुंदर नज़ारे 
दिल बस तुम्हे ही पुकारे 
 थामे हाथ 
चलते रहे उम्र भर साथ 
बदले मौसम 
 चाहे कितनी रुत भी बदले 
हम तुम 
 एक दूजे के लिए बने 
ये समा 
गवाह है हमारे प्रेम का 
प्रेम तले 
सिर्फ दिल के फूल खिले 
हसीन वादियों 
तले प्रेम ही प्रेम फले

©Dr Manju Juneja #बहती #धारा #नदी #मौसम #हसीन #वादियों #थामेहाथ #कविता #नज़्म 

#moonlight