नाव मेरी नाव मेरी अकेली है, क्योंकि उसने ठानी है, उसे सुलझानी दरिया नाम की जो एक पहेली हैं। नाव मेरी उलझी है, क्योंकि अचानक से तुफानी लहरें आती है, उसकी चुनी हुई राह को बदल जाती है। फिर भी नाव मेरी आगे बढ़ रही है, क्योंकि उसके किनारे को वह जानती हैं, चाहे कुछ भी हो जाए वह सिर्फ उसके लिए वहीं है। #नावअकेली #lifeboat #pathyouchoose #passion #goals #fightingodds #yqdidi #yqbaba