Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन और उम्मीद मुझे नहीं चाहिए कामयाबी और रूतबा

बचपन और उम्मीद  

मुझे नहीं चाहिए कामयाबी और रूतबा, ऐ जिंदगी।
हो सके तो बचपन के वो दोस्त लौटा, ऐ जिंदगी।।

फिर लङे हम एक दूसरे की किताब फाङकर।
उम्र का फिर वही पङाव दिखा, ऐ जिंदगी।।

कुछ ख्वाहिशों के बदले लूट ली तुने, मुस्कुराहटें हमारी।
तुझ सा कोई नहीं हो सकता लूटेरा, ऐ जिंदगी।।

आगे बढते बढते बहुत कुछ खो चुका हूं मैं।
अब सहन नहीं होता, पिछे हटना भी सीखा,ऐ जिंदगी। ।

आखरी अहसान कर जीने के लिए, ऐ जिंदगी। 
बस कैसे भी करके, दोस्तों से मिला ऐ जिंदगी।।
Mr.Rahul Pandey✍️✍️
बचपन और उम्मीद  

मुझे नहीं चाहिए कामयाबी और रूतबा, ऐ जिंदगी।
हो सके तो बचपन के वो दोस्त लौटा, ऐ जिंदगी।।

फिर लङे हम एक दूसरे की किताब फाङकर।
उम्र का फिर वही पङाव दिखा, ऐ जिंदगी।।

कुछ ख्वाहिशों के बदले लूट ली तुने, मुस्कुराहटें हमारी।
तुझ सा कोई नहीं हो सकता लूटेरा, ऐ जिंदगी।।

आगे बढते बढते बहुत कुछ खो चुका हूं मैं।
अब सहन नहीं होता, पिछे हटना भी सीखा,ऐ जिंदगी। ।

आखरी अहसान कर जीने के लिए, ऐ जिंदगी। 
बस कैसे भी करके, दोस्तों से मिला ऐ जिंदगी।।
Mr.Rahul Pandey✍️✍️
rnpandey3767

R.N Pandey

New Creator