हर तारे से पूछ ली थी अपनी किस्मत,फिर भी तुझे पा ना सका, एक अलविदा ही तो कहना था,यही शब्द कभी जुबान पे ला ना सका, तेरी राह कुछ और थी,मेरी राह कुछ और थी, मुझे यकीन था की मिलेंगे किसी मोड पे, चलता रहा उम्रभर,पर वो मोड कभी कहीं आ ना सका, तू कुछ और है,तेरे हाथ मे जो हाथ है वो कोई और है, सबकुछ बदल गया पर यह शाम वही है, फिर हर शाम याद आई तू,जहन से कभी तेरा चहरा जा ना सका... ।। #yqbaba #yqdidi #hindi #shayari #youandme #love #failedlove #destiny