Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने देखा कोई आ रहा है, मैंने कहा कौन हो तुम,,,और

मैंने देखा कोई आ रहा है, मैंने कहा कौन हो तुम,,,और मेरा पीछा क्यों कर रहे हो??
उसने कहा पहचाना नहीं,मैं तुम्हारा अतीत हूं।
तुम्हें आगाह करने आया हूं जो गलतियां तुमने पीछे की है,
फिर दोहराने जा रहे हो, वो सीमा थी! उसने कहा एक बार
मुझे पर शक करके तुमने अपनी और मेरी खुशियों का गला घोंटा था, और आजतक पछता रहे हो और अब अपनी बेटी की खुशियों में आग लगने जा रहे हो फिर से वही गलती मत 
दोहराओ,,वो मर जाएगी सीमा फफक कर रोने लगी।
मुझे मेरी गलतियों का एहसास होने लगा था मुझे अपने पर शर्म आ रही थी,मैं अपनी गलतियों का खामियाजा और भुगतना चाहता था।इसलिए मैंने तत्काल अपना फैसला बदल दिया और सीमा से कहा चलो घर चलें, पर वह नहीं मानी वोली आशु अब बहुत देर हो चुकी है। नकली बातों को याद करता धीरे-धीरे घर की ओर चल पड़ा।
अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🏻🙏🏻

©Ashutosh Mishra
  #पछतावा