Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जब वक्त था तब उन्होने नहीं सुना। अब उनके पास वक्त

"जब वक्त था तब उन्होने नहीं सुना।
अब उनके पास वक्त है,
पर‌ मैं नहीं सुनता।।"


ये चंद पंकि्तयां उन अभिभावकों के लिए जिनसे उनके बच्चे कुछ बोलना चाहते हैं मगर कभी काम के चलते तो कभी फोन में मशरूफि़यत के चलते वो अपने बच्चों की बात को अनसुना कर देते हैं।आज बच्चे बोलना चाहते हैं मगर आप सुन नहीं रहे कल को आप सुनना चाहेंगे तो भी बच्चे आपसे कुछ नहीं कहेंगे क्योकि तब उनके पास समय नहीं होगा।।

©SangeetaThakur 'sangeet'(m aur meri shayari)
  #samay #life #geetsangeet #nojoto #latest#zindgikafalsfa