Nojoto: Largest Storytelling Platform

माता- पिता के लिए समर्पित कविता " न्यौछावर " सर्

माता- पिता के लिए समर्पित कविता
"  न्यौछावर  "
सर्वस्व न्यौछावर कर दिया
माता - पिता ने बच्चों पे 
दुख की एक सिकन सी
न दिखने दी
अपने चेहरे के लालि पे 
अपने सपने भुल गये
वक्त के उस चौराहे पे
इच्छाओं को दमन कर दिया
बच्चों को सफल बनाने में

©Sumit Singh Rathor माता- पिता के लिए समर्पित कविता " न्यौछावर "
माता- पिता के लिए समर्पित कविता
"  न्यौछावर  "
सर्वस्व न्यौछावर कर दिया
माता - पिता ने बच्चों पे 
दुख की एक सिकन सी
न दिखने दी
अपने चेहरे के लालि पे 
अपने सपने भुल गये
वक्त के उस चौराहे पे
इच्छाओं को दमन कर दिया
बच्चों को सफल बनाने में

©Sumit Singh Rathor माता- पिता के लिए समर्पित कविता " न्यौछावर "