Nojoto: Largest Storytelling Platform

अतीत हमारे वर्तमान को भूला देता है। जब भी हम याद

अतीत हमारे 
वर्तमान को 
भूला देता है। जब भी हम यादों की गली से गुजरते हैं, दूर बहुत दूर उस गली में घुसते ही चले जाते हैं। 
तीन चार महीने पहले मेरे पड़ोस में नई  फैमिली रहने आई है,,उनकी आदत है फुल साउण्ड में म्यूजिक सुनना। अक्सर उनकी ये आदत हमें परेशान करती है। आज भी वो लोग बहुत जोर से गाना बजाकर सुन रहे थे । मगर जो गाना बज रहा था उसकी धुन मुझे मोह रही थी ।अपनी ओर खिंच रही थी । वो गाना था "जिन्दा रहने के लिए एक मुलाकात जरूरी है सनम"। मैं यादों की गली में जाने लगी ।ऐसे ही बचपन में मेरे मुहल्ले में ,मेरे सामने वाले घर में अक्सर काफी जोर-जोर से गाना बजता था, जो भी फिल्म रिलीज होती थी उसका गाना दूसरे दिन से हमें सुनने को मिल जाता था। कभी पसंद तो कभी ना पसंद भी आता था ।धीरे धीरे वो हमारी आदत सी बन गई थी। आज जब मैं वही गाने की आवाज अपने पड़ोस से आते हुए सुनी तो मैं थोड़ी देर ठहर सी गई। मेरे चेहरे पर बड़ी से मुस्कान आ गई।मैं अपने बचपन वाले घर में चली गई। कुछ देर वहाँ घुमने के बाद मैं वहाँ से लौटी। " ये यादें भी ना हमें बिना टिकट दुनिया घुमा देती हैं "। 😊😊


#rzpictureprompt 
#rzpicprompt4057 #yqrestzone #restzone #collabwithrestzone #yqrz #yqbaba #YourQuoteAndMine
Collaborating with Rest Zone 
Collaborating with Dipali Jha
अतीत हमारे 
वर्तमान को 
भूला देता है। जब भी हम यादों की गली से गुजरते हैं, दूर बहुत दूर उस गली में घुसते ही चले जाते हैं। 
तीन चार महीने पहले मेरे पड़ोस में नई  फैमिली रहने आई है,,उनकी आदत है फुल साउण्ड में म्यूजिक सुनना। अक्सर उनकी ये आदत हमें परेशान करती है। आज भी वो लोग बहुत जोर से गाना बजाकर सुन रहे थे । मगर जो गाना बज रहा था उसकी धुन मुझे मोह रही थी ।अपनी ओर खिंच रही थी । वो गाना था "जिन्दा रहने के लिए एक मुलाकात जरूरी है सनम"। मैं यादों की गली में जाने लगी ।ऐसे ही बचपन में मेरे मुहल्ले में ,मेरे सामने वाले घर में अक्सर काफी जोर-जोर से गाना बजता था, जो भी फिल्म रिलीज होती थी उसका गाना दूसरे दिन से हमें सुनने को मिल जाता था। कभी पसंद तो कभी ना पसंद भी आता था ।धीरे धीरे वो हमारी आदत सी बन गई थी। आज जब मैं वही गाने की आवाज अपने पड़ोस से आते हुए सुनी तो मैं थोड़ी देर ठहर सी गई। मेरे चेहरे पर बड़ी से मुस्कान आ गई।मैं अपने बचपन वाले घर में चली गई। कुछ देर वहाँ घुमने के बाद मैं वहाँ से लौटी। " ये यादें भी ना हमें बिना टिकट दुनिया घुमा देती हैं "। 😊😊


#rzpictureprompt 
#rzpicprompt4057 #yqrestzone #restzone #collabwithrestzone #yqrz #yqbaba #YourQuoteAndMine
Collaborating with Rest Zone 
Collaborating with Dipali Jha
shravangoud5450

Shravan Goud

New Creator