White किसी प्रेम कहानी जैसी होती हमारी ज़िन्दगी भी क्या बात होती सब पूछते हैं हमारा हाल सिर्फ़ मतलब होने पर कोई बेवजह मिलने आता क्या बात होती लिखता हूँ रोज़ अपने दिल की बात , अपने अल्फाज़ो में कोई हमको भी अपने जज़्बात समझाता क्या बात होती हम खोए रहते हैं अक्सर उनके हुस्न के ख्यालों में कोई ख्वाब हमारे भी सजाता क्या बात होती जलते हैं आज भी हर रात किसी अपने की तन्हाई में कोई हमको याद करके शर्माता क्या बात होती हम तो एक खुली किताब हैं आप सबके सामने कोई हमको भी अपने राज़ बताता क्या बात होती जिस देश का सपना हम सोचते हैं कोई उसको हकीकत बनाता क्या बात होती सुना हैं लोग रोते हैं किसी की लाश को देख कर कोई हमारे जनाज़े पर आ कर मुस्कराता क्या बात होती लोग हमेशा पीछे से वार करते हैं आज कल ज़माने में कोई सामने से सीने में खंजर घुसाता क्या बात होती 🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷🩷 🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶🫶 ©Sethi Ji #Thinking #Sethiji #25March #Trending #ishq #Zindagi #nojotohindi #nojotoshayari