तुम कौन हो आकाशवाणी हुई मस्तिष्क में खलबली मच गई उत्तर देना ही पड़ेगा मैं पथिक हूँ लक्ष्य याद है पर रस्ता भटक गया हूँ संसार की मोहमाया में उलझ एक ही जगह अटक गया हूँ पर आपने आज पूछा तो मुझे भी याद आ गया है लक्ष्य लेकर जो निकला था जीवन का अब वो ध्येय पथ पर मिल का पत्थर बन कर छा गया है ! तुम कौन हो मैं कौन हूँ। #तुमकौनहो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi