दिल में हलचल लिए इक अरसे से ये समुन्द्र खामोश है लहरें अपनी सर पटकती रहती हैं किनारों पर चुपचाप, पर किनारे कहां समझते हैं किसी दर्द ने इनकी आवाज छीन ली है मुझे इनकी बेबसी दिखाई देती है महफिलों से दूर रहकर सन्नाटों से ये हुनर सीखा मैंने मुझे अब खामोशियां सुनाई देती है #ocean #bebsi #Khamoshi #SAD #alone