Nojoto: Largest Storytelling Platform

अंतिम समय जब की नहीं जाएगा साथ एक वृक्ष जाएगा, अप

अंतिम समय जब की नहीं जाएगा साथ 
एक वृक्ष जाएगा,
अपनी गौरैया और गिलहरियों से बिछड़कर
साथ जाएगा एक वृक्ष,
अग्नि में प्रवेश करेगा वही मुझसे पहले
कितनी लकड़ी लगेंगी,
शमशान की टाल बाला पूछेगा
गरीब से गरीब सात मन तो लेता ही है,
लिखती हूं अंतिम इक्षाओं में
की बिजली के दाह घर में हो मेरा अंतिम संस्कार,
ताकि मेरे बाद एक बेटे और बेटी के साथ 
एक वृक्ष भी बचा रहे संसार में ,
                                               GV
                                                    5June

©Gunjan
  #WorldEnvironmentDay 
#adhurealfaz 
#adhure_khyaal 
#poatry