महनत का फल मीठा , यूँ ही नहीं होता। हर कठिनाई के पीछे , इक इनाम छिपा होता है। हर परछाई के पीछे , इक इन्सान छिपा होता है। हर बुराई के पीछे , इक हेवान छिपा होता है। हर अच्छाई के पीछे , इक ईमान छिपा होता है। हर भलाई के पीछे , इक बलवान छिपा होता है। हर सच्चाई के पीछे , इक भगवान छिपा होता है। नमस्कार लेखकों।😊 हमारे #rzcinemagraph पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍 हमारे पिन किये गए पोस्ट को ज़रूर पढ़ें🥳