किसी की बात को दिल पर,हमेशा लाद मत रखना। बुरा जो स्वप्न सा आये, उसे तुम याद मत रखना। मिले सुख भी मिले दुख भी, यही दस्तूर जीवन का- चमकते चेहरे पर तुम, कभी अवसाद मत रखना। #मुक्तक #अवसाद #विश्वासी