Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाय को मेने इश्क का हक दे दिया फिर भी शराब ने तन्ह

चाय को मेने इश्क का हक दे दिया
फिर भी शराब ने तन्हाई की चादर ओढ रखी हे
दोस्तने तेरे बारे मे बताया 
तुने शादी की तारीख तेर करके रखी हे 


रातभर जागता हू के कभी याद तुझे आ जाये 
रोज चांद से मिलता हू के कभी नसीब की सुबह हो जाये
पर आज मे तुमसे नफरत भी करता हु 
पर बदूवा नही देता के तु बरबाद ना हो जाये

के तुझसे अब बात करु एसे हालात थोडी हे
मे रोऊ या मर जाऊ तेरे जज्बात थोडी हे
हा मे तुझे भुलाकर फिरसे इश्क कर सकता हू
पर दिल का मरीज हु मोहब्बत का इलाज थोडी हे

#युगेंद्र अशोक काकडे.

©Yugendra Kakade #Hopeless
चाय को मेने इश्क का हक दे दिया
फिर भी शराब ने तन्हाई की चादर ओढ रखी हे
दोस्तने तेरे बारे मे बताया 
तुने शादी की तारीख तेर करके रखी हे 


रातभर जागता हू के कभी याद तुझे आ जाये 
रोज चांद से मिलता हू के कभी नसीब की सुबह हो जाये
पर आज मे तुमसे नफरत भी करता हु 
पर बदूवा नही देता के तु बरबाद ना हो जाये

के तुझसे अब बात करु एसे हालात थोडी हे
मे रोऊ या मर जाऊ तेरे जज्बात थोडी हे
हा मे तुझे भुलाकर फिरसे इश्क कर सकता हू
पर दिल का मरीज हु मोहब्बत का इलाज थोडी हे

#युगेंद्र अशोक काकडे.

©Yugendra Kakade #Hopeless