Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ यूं हमारी तस्वीर अखबार में आई... वोह दौड़ती हु

कुछ यूं हमारी तस्वीर अखबार में आई...
वोह दौड़ती हुई सीधा मेरे घर आई...
में सो रहा था सफेद चादर ओढ़े,
मुझे यूं देख उसकी आंखे भर आईं।

बिछड़े भी और लड़ते-लड़ते जुदा हुए,
आज मिले तो शिकायते कम हो आई।

जो कभी मिलने से शुरू हुई थी,
वोह कहानी अब खत्म होने को आई।
 
में निकल रहा था अपने आखरी सफर के वास्ते,
और फिर वोह मुझे बीदा करने आई।
                             
                                       "Divyesh_Kumar" #died
कुछ यूं हमारी तस्वीर अखबार में आई...
वोह दौड़ती हुई सीधा मेरे घर आई...
में सो रहा था सफेद चादर ओढ़े,
मुझे यूं देख उसकी आंखे भर आईं।

बिछड़े भी और लड़ते-लड़ते जुदा हुए,
आज मिले तो शिकायते कम हो आई।

जो कभी मिलने से शुरू हुई थी,
वोह कहानी अब खत्म होने को आई।
 
में निकल रहा था अपने आखरी सफर के वास्ते,
और फिर वोह मुझे बीदा करने आई।
                             
                                       "Divyesh_Kumar" #died