Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो हार गया इंसान, लाखों के गए हैं प्राण, अब तुम

देखो हार गया इंसान,
लाखों के गए हैं प्राण,
अब तुम को राह दिखाना होगा,
देखो सांस थमी है जग की,
अब प्रभु तुमको आना होगा।

चारों तरफ है हाहाकार, 
दिखती  राह  है अंधकार, 
एक नया दीप जलाना होगा, 
अब प्रभु तुमको आना होगा। 

तुमसे आगे नहीं है कोई प्रलय, 
तुम हो तो अंत है इसका तय
ये जग भर को समझाना होगा, 
अब प्रभु तुमको आना होगा।। 

भारत न हारा है देखो अब तक, 
तुम कण कण व्यापित हो जब तक,
लेकिन तुमको अस्तित्व अहसास कराना होगा, 
अब प्रभु तुमको आना होगा।।। 

---ऋषि ‘शत्रुजीत ' #अब प्रभु तुमको आना होगा।।
देखो हार गया इंसान,
लाखों के गए हैं प्राण,
अब तुम को राह दिखाना होगा,
देखो सांस थमी है जग की,
अब प्रभु तुमको आना होगा।

चारों तरफ है हाहाकार, 
दिखती  राह  है अंधकार, 
एक नया दीप जलाना होगा, 
अब प्रभु तुमको आना होगा। 

तुमसे आगे नहीं है कोई प्रलय, 
तुम हो तो अंत है इसका तय
ये जग भर को समझाना होगा, 
अब प्रभु तुमको आना होगा।। 

भारत न हारा है देखो अब तक, 
तुम कण कण व्यापित हो जब तक,
लेकिन तुमको अस्तित्व अहसास कराना होगा, 
अब प्रभु तुमको आना होगा।।। 

---ऋषि ‘शत्रुजीत ' #अब प्रभु तुमको आना होगा।।