Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन के सफर में हम राही मिल जुल कर सफर करते हैं कभ

जीवन के सफर में हम राही
मिल जुल कर सफर करते हैं
कभी सुख मिलेगा कभी दुख मिलेगा
रो रो कर हस हस कर सफर करते हैं
हो लाख शिकायत शिकवे गिले
पर नफरत न कभी करते हैं
ओठों पे दुआयें रहती है सदा
प्यार की डगर से न डिगते हैं
मिलना हरदम कोई जरूरी तो नहीं
कभी हो कर जुदा भी सफर करते हैं
यादो के सहारे होगा होगा सफर
सच में जुदा क्या वो होते हैं
हम हो तुम हो तुम हो हम हो
कभी न कभी बार बार मिलते हैं
हो लाख शिकायत शिकवे गिले
पर नफरत न कभी करते हैं
जीवन के सफर में हम राही
मिल जुल कर सफर करते हैंजीवन के सफर में हम राही
मिल जुल कर सफर करते हैं
कभी सुख मिलेगा कभी दुख मिलेगा
रो रो कर हस हस कर सफर करते हैं
हो लाख शिकायत शिकवे गिले
पर नफरत न कभी करते हैं
ओठों पे दुआयें रहती है सदा
प्यार की डगर से न डिगते हैं
मिलना हरदम कोई जरूरी तो नहीं
कभी हो कर जुदा भी सफर करते हैं
यादो के सहारे होगा होगा सफर
सच में जुदा क्या वो होते हैं
हम हो तुम हो तुम हो हम हो
कभी न कभी बार बार मिलते हैं
हो लाख शिकायत शिकवे गिले
पर नफरत न कभी करते हैं
जीवन के सफर में हम राही
मिल जुल कर सफर करते हैं

©Harish  Verma हाय फ्रेंड

#Jeevan
जीवन के सफर में हम राही
मिल जुल कर सफर करते हैं
कभी सुख मिलेगा कभी दुख मिलेगा
रो रो कर हस हस कर सफर करते हैं
हो लाख शिकायत शिकवे गिले
पर नफरत न कभी करते हैं
ओठों पे दुआयें रहती है सदा
प्यार की डगर से न डिगते हैं
मिलना हरदम कोई जरूरी तो नहीं
कभी हो कर जुदा भी सफर करते हैं
यादो के सहारे होगा होगा सफर
सच में जुदा क्या वो होते हैं
हम हो तुम हो तुम हो हम हो
कभी न कभी बार बार मिलते हैं
हो लाख शिकायत शिकवे गिले
पर नफरत न कभी करते हैं
जीवन के सफर में हम राही
मिल जुल कर सफर करते हैंजीवन के सफर में हम राही
मिल जुल कर सफर करते हैं
कभी सुख मिलेगा कभी दुख मिलेगा
रो रो कर हस हस कर सफर करते हैं
हो लाख शिकायत शिकवे गिले
पर नफरत न कभी करते हैं
ओठों पे दुआयें रहती है सदा
प्यार की डगर से न डिगते हैं
मिलना हरदम कोई जरूरी तो नहीं
कभी हो कर जुदा भी सफर करते हैं
यादो के सहारे होगा होगा सफर
सच में जुदा क्या वो होते हैं
हम हो तुम हो तुम हो हम हो
कभी न कभी बार बार मिलते हैं
हो लाख शिकायत शिकवे गिले
पर नफरत न कभी करते हैं
जीवन के सफर में हम राही
मिल जुल कर सफर करते हैं

©Harish  Verma हाय फ्रेंड

#Jeevan
harishverma3065

Harish Verma

New Creator