Nojoto: Largest Storytelling Platform

नन्हा है प्यारा है, मेरी आँखों का तारा है । तेरे

 नन्हा है प्यारा है, मेरी आँखों का तारा है ।
तेरे आने से जिंदगी में, हुआ नया सवेरा है ।
तेरी छोटी नजाकत से, चेहरे पर मुस्कान आ जाती है ।
मेरी जिंदगी की सारी खुशियां, दिल मे समा जाती है ।
जब लेती हूं अपने बाहों में, खो जाती हूं तेरी निगाहों में ।
आ जाता है तुझ पर प्यार, तुझसे जुड़ा है मेरा संसार ।
काला टीका लगाए रखती हूं, तुझ पर हर पहर ।
लग न जाए ,तुझे किसी बुरे की नजर ।
तुझमें  ही  तो  बस्ती  है, जान  मेरी ।
मुझको सबसे प्यारी लगती है, मुस्कान तेरी ।
❣️❣️🥰😘❣️❣️

©sanju पहाड़ी
  # मेरी आँखों का तारा ❣️

# मेरी आँखों का तारा ❣️ #कविता

47 Views