Nojoto: Largest Storytelling Platform

"पिता" --------------- थोड़ा गुस्सैल हैं..थोड़ा रु

"पिता"
---------------
थोड़ा गुस्सैल हैं..थोड़ा रुख कठोर है,
पर पिता जैसा नहीं..दुनिया में कोई और है,
हम सही राह पर चलें..इसीलिए तो आँखें दिखातें हैं,
भविष्य सँवारने को हमारा..मेहनत कर कमातें हैं,
वो चट्टान बनकर..सारी मुसीबतों को झेलतें हैं,
उन्हीं के बदौलत हम घर में..हँसी खुशी खेलतें हैं,
वो ताकत हैं,वो हिम्मत हैं..हमारा अभिमान हैं,
पिता हैं..तो सारी दुनिया जहान है,
माँ अगर किरण है..तो पिता सुबह की भोर है,
और पिता जैसा नहीं...दुनिया में कोई और है🙏

©Rajesh Tiwari
  "पिता"
#father #pita #dad #Superman #Emotional #maa #RESPECT #confidence #himmat #God